रविवार, 6 जुलाई 2008

नॉएडा में कितने सेक्टर ?

नॉएडा में यूँ तो कई सेक्टर हैं. देल्ली के गोलचक्कर से सेक्टर एक-दो की शुरुआत होती है और फिर ये न जाने कहाँ कहाँ से दोहरे और तीहरे अंकों में पहुँच जाती है. इसमें कितने सेक्टर हैं ये तो मुझे नहीं मालूम, पर एक बार मैं सेक्टर १४१ तक जरुर घूम आया हूँ. सेक्टर की बात चली है तो मैं आपको एक दिलचस्प बात बताता हूँ. एक बार मेरे एक मित्र नवभारत टाईम्स में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए. उस समय नॉएडा और आसपास नवभारत का नया एडिशन लॉन्च होने वाला था. वैसे तो मेरे दोस्त से कई सारे प्रश्न पूछे गए, पर एक प्रश्न पर जाकर वे अटक गए. उनसे पूछा गया की नॉएडा में कितने सेक्टर हैं और इसका जवाब देने में असफल रहे और अंतत उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया.हाँ बात चल रही थी नॉएडा के पोश इलाके. मसलन सेक्टर १२,१४,१५,५५,५६,६२ के अलावा के कई सारे ऐसे सेक्टर हैं जहाँ मोटी पगार में काम करने वाले लोग काम करते हैं. वे लोग अपार्टमेन्ट में रहतें हैं और पोश इलाके की सुख सुविधा का उपयोग करते हैं. उनकी दुनिया अलग सी होती है. जहाँ उनके क्लास के ही लोग रह सकते हैं. उनलोगों ने ख़ुद को एलिट क्लास में मान रखा है, पर ऊचे मीडियम क्लास के तमगे से भी वो खुश ही रहते हैं. पर हर दीपक के नीचे जैसा अँधेरा होता है,वैसा ही हर पोश इलाके के अनधिकृत बस्तियां भी है. यहाँ आप दीहारी और ठेले लगाने वाले आदमी मिल जाएँगे. ये लोग ७००-१००० रुपये में एक रूम लेकर किराये पर ६-७ लोगों के ग्रुप में रहते हैं. उनकी भी अपनी एक अलग दुनिया होती है. पर और लोगों की तरह उन्हें किसी स्पेशल क्लास में शामिल होने का शौक नहीं है. मसलन sector-१५ के साथ अशोक नगर जैसी बस्तियां आपको मिल जाएगी. तो सेक्टर १२-२२ के पास रागुनाथापुर जैसा आदिम गांव मिल जाएँगे. बात यहीं आकर खत्म नहीं होती है सेक्टर ५५-५६ और ६२ के पास ममूरा जैसा इलाका आपको अपने गांव की याद दिलाता है. ऐसे बात भी नहीं है की यहाँ सिर्फ़ निचले क्लास के लोग ही रहते हो. अब तो मोटी पगार पाने वाले लोग भी वहां रहने लगें हैं. सीपी और नेहरू प्लेस जैसे मार्केट के स्थान पर यहाँ हर सप्ताह एक हाट लगता है, जहाँ आप अपने जेब की मुताबिक हर कुछ खरीद सकते हैं. बस सामान की क्वालिटी मत देखिये. ये इलाके कहने को तो अनधिकृत और गांव कहलाते हैं, पर ये किसी सेक्टर से अपने आपको कम नहीं समझते हैं. यहाँ रहने वाले लोग भी ख़ुद को सेक्टर का निवासी बतातें हैं. तो अब तो आप बता ही दीजिये की नॉएडा में कितने सेक्टर हैं.

3 टिप्‍पणियां:

36solutions ने कहा…

बढिया प्रयास है आपका, धन्यवाद । इस नये हिन्दी ब्लाग का स्वागत है ।
शुरूआती दिनों में वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें इससे टिप्पयणियों की संख्या‍ प्रभावित होती है
(लागईन - डेशबोर्ड - लेआउट - सेटिंग - कमेंट - Show word verification for comments? No)
आरंभ ‘अंतरजाल में छत्तीसगढ का स्पंदन’

vineeta ने कहा…

बहुत खूब, लिखते रहो, हम आपके साथ हैं राम भाई.

Dr. Shashi Singhal ने कहा…

बहुत खूब लिखा है राम भाई आपने । सच्मुच मैं अभी तक नहीं जान सकी हूँ कि नोएडा में कितने सेक्टर हैं ? अगर पता चले तो जरूर बताना । हिन्दी ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत है।
shashi singhal
www.meraashiyana.blogspot.com